Search This Blog

बुधवार, 9 अप्रैल 2025

HDFC Life Sanchay Plus in Hindi | एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस

HDFC Life Sanchay Plus in Hindi | एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस

इस लेख में हम आपको एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस क्या है?, एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस फीचर, एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस बेनिफिट, एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस पात्रता, एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस के लिए आवश्यक दस्तावेज, एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस प्रीमियम, एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस को कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी देंगे।


Table of Contents

  • एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस क्या है?
  • एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस फीचर
  • एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस बेनिफिट
  • एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस पात्रता
  • एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस प्रीमियम
  • एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस को कैसे खरीदें?


एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस क्या है? (What is HDFC Life Sanchay Plus in Hindi)

एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस एक Non-Participating, Non-Linked Savings Insurance Plan है। यह प्लान लाइफ कवरेज के साथ बचत करने का विकल्प देता है। इसमें आप गारंटीकृत नियमित आय का लाभ प्राप्त करते हैं। 


एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस में आपको चार प्लान विकल्प उपलब्ध हैं:


1. गारंटीड मैच्योरिटी (Guaranteed Maturity)

  • पॉलिसी अवधि के अंत में एकमुश्त के रूप में देय गारंटीड मैच्योरिटी लाभ।


2. गारंटीड आय (Guaranteed Income)

  • 10 या 12 वर्षों की निश्चित अवधि के लिए एक गारंटीकृत नियमित आय।


3. आजीवन आय (Life Long Income)

  • 99 वर्ष की आयु तक गारंटीड नियमित आय। 
  • भुगतान अवधि के अंत में प्रीमियम की वापसी।


4. लंबी अवधि की आय (Long Term Income)

  • 25 या 30 वर्षों की लंबी अवधि के लिए नियमित आय की गारंटी। 
  • भुगतान अवधि के अंत में प्रीमियम की वापसी।




एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस फीचर (HDFC Life Sanchay Plus Features in Hindi)

एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस फीचर निन्म है-

  • एकमुश्त या नियमित आय के रूप में गारंटीकृत लाभ। 
  • 99 वर्ष की आयु तक गारंटीड आय का लाभ। 
  • 25 से 30 वर्ष की निश्चित अवधि के लिए गारंटीकृत आय। 
  • कर कानूनों के अनुसार कर लाभ। 
  • भुगतान अवधि के अंत में भुगतान किए गए कुल प्रीमियम की वापसी।
  • अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान पर राइडर जोड़ने के विकल्पों के साथ अपनी सुरक्षा कवरेज को बढ़ाने की सुविधा मिलती है, जो निन्म है-
    • HDFC Life Income Benefit on Accidental Disability Rider
    • HDFC Life Critical Illness Plus Rider
    • HDFC Life Protect Plus Rider



एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस बेनिफिट (HDFC Life Sanchay Plus Benefit in Hindi)

एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस बेनिफिट निन्मलिखित है-


1. Maturity Benefit:

एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस प्लान में आपको पॉलिसी अवधि की समाप्ति पर मेच्योरिटी बेनिफिट का लाभ प्रदान किया जाता है। पालिसी अवधि की समाप्ति पर मिलने वाला मेच्योरिटी बेनिफिट आपके द्वारा चुने गए प्लान पर निर्भर करता है। 


आप एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस के 4 प्लान विकल्पों में से जिस भी प्लान विकल्प का चुनाव करते हैं आपको उसके अनुसार मेच्योरिटी बेनिफिट प्रदान किया जाता है। 


2. Death Benefit:

एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस प्लान में अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो इस मामले में बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में बीमा राशि प्रदान की जाती है। 


मृत्यु लाभ के रूप में मिलने वाली बीमा राशि एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस प्लान विकल्प के ऊपर निर्भर करती है। आपको प्लान विकल्प के अनुसार ही मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 


3.Tax Benefit:

 एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस प्लान में आपको टैक्स बेनिफिट का लाभ भी प्रदान किया जाता है। इसमें आप भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम और मिलने वाले मेच्योरिटी बेनिफिट पर टैक्स लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आपको आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम तथा मिलने वाले मेच्योरिटी बेनिफिट पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 10 (10D) के तहत टैक्स छूट प्राप्त कर सकते है। 



एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस पात्रता (HDFC Life Sanchay Plus Eligibility in Hindi)

एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस पात्रता निन्म है-


Age at Entry Age (years)

 

Guaranteed Income

Minimum-5

Maximum- 60

 

 

Guaranteed Maturity

Minimum-5

Maximum- 60

 

                                                       

Life Long Income-

Minimum-50

Maximum- 60

 

Long Term Income

Minimum-5

Maximum- 60

 

Age at Maturity (years)

Guaranteed Income

Minimum- 18

Maximum- 73

 

 

Guaranteed Maturity

Minimum- 18

Maximum- 80

 

               

Life Long Income-

Minimum- 56

Maximum- 71

 

Long Term Income

Minimum- 18

Maximum- 71

 



एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस के लिए आवश्यक दस्तावेज

एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्म है-

1. आवेदन पत्र 

2. मेडिकल रिपोर्ट 

3. रंगीन फोटो (नवीनतम)

3. पहचान प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस


4. पता प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • यूटिलिटी बिल
  • ड्राइविंग लाइसेंस


5. आयु प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • स्कूल या कॉलेज प्रमाण पत्र


6. आय प्रमाण (नवीनतम)

  • आईटी रिटर्न
  • बैंक स्टेटमेंट




एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस प्रीमियम (HDFC Life Sanchay Plus Premium in Hindi)

एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस प्रीमियम निन्म है-


Minimum instalment Premium

Annual: 30,000

Half yearly: 15,000

Quarterly: 7,500

Monthly: 2,500

 

Maximum instalment Premium

No limit

 



एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस को कैसे खरीदें? (How to Buy HDFC Life Sanchay Plus in Hindi)

अगर आप एक ऐसे इंश्योरेंस प्लान की खोज कर रहे हैं जिसमें आप जीवन कवरेज प्राप्त करने के साथ-साथ बचत योजना का लाभ प्राप्त कर सके तो आप एचडीएफसी लाइफ संचय प्लस प्लान के साथ जा सकते हैं। इसमें आपको गारंटी आय का विकल्प प्रदान किया जाता है। 


यह प्लान आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध है। अगर आप इसे ऑनलाइन माध्यम से खरीदना चाहते हैं तो आप इसे एचडीएफसी लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसान चरणों में कुछ ही मिनटों में खरीद सकते हैं। 


ऑफलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आप एचडीएफसी बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर या बीमा एजेंटों के माध्यम से भी इस इंश्योरेंस प्लान को खरीद सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें