Search This Blog

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

HDFC Life Pension Guaranteed Plan in Hindi | एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान

HDFC Life Pension Guaranteed Plan in Hindi | एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान

इस लेख में हम आपको एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान क्या है?, एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान की विशेषताएं, एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान का लाभ, एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान पात्रता, एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज, एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान प्रीमियम, एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी देंगे।


Table of Contents

  • एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान क्या है?
  • एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान की विशेषताएं
  • एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान का लाभ
  • एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान पात्रता
  • एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान प्रीमियम
  • एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान कैसे खरीदें?


एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान क्या है? (What is HDFC Life Pension Guaranteed Plan in Hindi)

एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान एक सिंगल प्रीमियम नॉन-पार्टिसिपेटिंग और नॉन लिंक्ड एन्युटी प्लान है। यह प्लान आपको आजीवन नियमित आय प्रदान करता है। 


अगर आप एक ऐसे इंश्योरेंस प्लान की खोज कर रहे हैं जिसमें आप रिटायरमेंट के बाद इंश्योरेंस कवरेज प्राप्त करने के साथ-साथ नियम आय भी प्राप्त करें तो आप एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान के साथ जा सकते है। इसकी विशेषताओं और लाभों के बारे में आगे हमने आपको विस्तार से बताया है। 



एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान की विशेषताएं (HDFC Life Pension Guaranteed Plan Features in Hindi)

एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान की विशेषताएं निन्म है-


1. यह प्लान आपको आपकी आवश्यकताओं के अनुसार Annuity Options की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। 

  • Single Life Annuity Options
  • Joint Life (two lives) Annuity Options


2. इसमें आपको सिंगल या जॉइंट लाइफ आधार पर प्लान लेने का विकल्प मिलता है। 


3. इसमें आपको Immediate या Deferred Annuity प्राप्त करने का विकल्प मिलता है। 


4. Annuity को मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक प्राप्त करने का विकल्प प्रदान किया जाता है। 


5. अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो खरीद मूल्य की वापसी (Return of Purchase Price) का विकल्प मिलता है।

 

6. इस प्लान में टॉप अप विकल्प के माध्यम से अपने वार्षिकी भुगतान (Annuity Payouts) को बढ़ाने का विकल्प मिलता है। 


7. टैक्स बेनिफिट मिलता है।



एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान का लाभ (HDFC Life Pension Guaranteed Plan Benefit in Hindi)

एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान का लाभ निन्मलिखित है-


1. Maturity Benefit:

एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान में मिलने वाला मेच्योरिटी बेनिफिट चुने गए प्लान पर निर्भर करता है। आप पॉलिसी लेते समय जिस भी प्लान ऑप्शन का चुनाव करते हैं उसी के आधार पर आपको मेच्योरिटी बेनिफिट प्रदान किया जाता है। 


इसमें आपको चुने गए प्लान के आधार पर निम्नलिखित तीन प्रकार के मैच्योरिटी लाभ प्रदान किया जाता है-


(i) Immediate Life Annuity Options

(ii) Immediate Life Annuity with Return of Purchase Price Options

(iii) Deferred Life Annuity with Return of Purchase Price


2. Death Benefit:

एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान में पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु होने पर बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 


मृत्यु लाभ चुने गए प्लान पर निर्भर करता है। आपने पॉलिसी लेते समय जिस भी प्लान ऑप्शन का चुनाव किया है उसी के आधार पर मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है।


(i) Immediate Life Annuity Options

  • No Death Benefit


(ii) Immediate Life Annuity with Return of Purchase Price Options

  • 100% of the Purchase Price of the annuity


(iii) Deferred Life Annuity with Return of Purchase Price

  • Purchase Price + Guaranteed Additions(GA) - Total Annuity Payouts till date of death
  • 110 % of Purchase Price


3. Tax Benefit:

एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान के अंतर्गत आप टैक्स बेनिफिट का लाभ भी उठा सकते हैं। आपको भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम और मिलने वाले मेच्योरिटी बेनिफिट पर टैक्स लाभ प्रदान किया जाता है। यह टैक्स लाभ आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C तथा 10 (10D) के तहत मिलता है। 



एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान पात्रता (HDFC Life Pension Guaranteed Plan Eligibility in Hindi)

एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान पात्रता निन्म है-

 

Entry Age

Immediate Life Annuity

Minimum- 30 years

Maximum- 85 years

 

 

 

Immediate Life Annuity with Return of Purchase Price

Minimum-

POSP Channel: 40 years

Other Channels: 30 years

 

 

Maximum-

POSP Channel: 70 years

Other Channels: 85 years

 

 

 

 

Deferred Life Annuity with Return of Purchase Price

Minimum- 45 years

Maximum- 85 years

 

 

 

Annuity Payout Per installment

Annually

Minimum- 12,000

Maximum- No limit

 

 

Half-yearly

Minimum- 6000

Maximum- No limit

 

 

Quarterly

Minimum- 3000

Maximum- No limit

 

 

Monthly

Minimum- 1000

Maximum- No limit

 

Minimum/ Maximum Purchase Price

Immediate Life Annuity

Minimum- RS. 42,076

Maximum- No limit

 

 

Immediate Life Annuity with Return of Purchase Price

Minimum- RS. 160,261

Maximum- No limit

 

 

Deferred Life Annuity with Return of Purchase Price

Minimum- RS. 76,046

Maximum- No limit

 

Minimum Group Size (For Group Policies)


 



एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for HDFC Life Pension Guaranteed Plan in Hindi)

एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्म है-


1. इंश्योरेंस एप्लीकेशन फॉर्म 


2. मेडिकल रिपोर्ट (अगर जरुरत हो तो)


3. पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो (नवीनतम)


3. पहचान प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस


4. पता प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • यूटिलिटी बिल
  • ड्राइविंग लाइसेंस


5. आयु प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • स्कूल या कॉलेज प्रमाण पत्र


6. आय प्रमाण (नवीनतम)

  • आईटी रिटर्न
  • बैंक स्टेटमेंट



एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान प्रीमियम (HDFC Life Pension Guaranteed Plan Premium in Hindi)

एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान प्रीमियम निन्म है-


Premium Payment Term


Single Pay

 



एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान कैसे खरीदें? (How to Buy HDFC Life Pension Guaranteed Plan in Hindi)

एचडीएफसी लाइफ पेंशन गारंटीड प्लान आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीददारी के लिए उपलब्ध है। आप एचडीएफसी लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस प्लान को ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं। 


ऑफलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आप बीमा एजेंटों की सहायता ले सकते हैं या अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक शाखा में जाकर भी इस इंश्योरेंस प्लान को खरीद सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें