Search This Blog

बुधवार, 26 मार्च 2025

SBI Life Smart Swadhan Plus Plan in Hindi (एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान)

SBI Life Smart Swadhan Plus Plan in Hindi | एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान

इस लेख में हम आपको एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान क्या है?, एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान की विशेषताएं, एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान का लाभ, एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान पात्रता, एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज, एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान प्रीमियम, एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी देंगे।


Table of Contents

  • What is SBI Life Smart Swadhan Plus Plan in Hindi
  • SBI Life Smart Swadhan Plus Plan Features in Hindi
  • SBI Life Smart Swadhan Plus Plan Benefit in Hindi
  • SBI Life Smart Swadhan Plus Plan Eligibility in Hindi
  • Documents Required for SBI Life Smart Swadhan Plus Plan in Hindi
  • SBI Life Smart Swadhan Plus Plan Premium in Hindi
  • How to Buy SBI Life Smart Swadhan Plus Plan in Hindi

 


एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान क्या है? (What is SBI Life Smart Swadhan Plus Plan in Hindi?)

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान एक इंडिविजुअल, नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, लाइफ इंश्योरेंस, सेविंग्स उत्पाद है जो प्रीमियम की वापसी के विकल्प के साथ आता है। इस प्लान के माध्यम से आप लाइफ इंश्योरेंस कवरेज किफायती प्रीमियम पर प्राप्त कर सकते हैं तथा आपको इसके लिए भुगतान किए गए प्रीमियम की 100% वापसी परिपक्वता लाभ के रूप में की जाती है। 


यह प्लान आपको 10 से 30 वर्ष के पॉलिसी टर्म में उपलब्ध है। इसमें आपको प्रीमियम भुगतान के कई विकल्प मिलते हैं। आप अपने प्रीमियम भुगतान को नियमित, सीमित या एकल प्रीमियम या पॉलिसी अवधि तक प्रीमियम भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं। 




एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान की विशेषताएं (SBI Life Smart Swadhan Plus Plan Features in Hindi)

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान की विशेषताएं निन्म है-


  • इस प्लान में आपको लाइफ इंश्योरेंस कवरेज के साथ-साथ आपके द्वारा भुगतान किए गए प्रीमियम की वापसी का विकल्प के रूप में दोहरा लाभ मिलता है। 
  • इसमें आपको प्रीमियम भुगतान के कई विकल्प मिलते हैं। आप अपने प्रीमियम को सिंगल पेमेंट या लिमिटेड पेमेंट (5, 10, 15 years) या पॉलिसी अवधि तक प्रीमियम भुगतान का विकल्प चुन सकते है। 
  • इसमें आपको 10 से लेकर 30 वर्ष का पॉलिसी टर्म मिलता है। आप अपनी जरुरत के अनुसार पॉलिसी टर्म का चुनाव कर सकते हैं। 
  • इस प्लान में आप टैक्स बेनिफिट का लाभ भी उठा सकते हैं। 




एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान का लाभ (SBI Life Smart Swadhan Plus Plan Benefit in Hindi)

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान का लाभ निन्मलिखित है-


1. Maturity Benefit:

पॉलिसी अवधि की समाप्ति तक बीमित व्यक्ति के जीवित रहने पर उसे परिपक्वता लाभ प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत बीमित व्यक्ति द्वारा अपने प्लान के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम की 100% वापसी एकमुश्त भुगतान के रूप में कर दी जाती है। इस प्रकार आप इस प्लान के अंतर्गत अपने प्रीमियम को वापस पा सकते हैं। साथ ही पॉलिसी अवधि के दौरान लाइफ कवरेज का लाभ भी उठा सकते हैं। 


2. Death Benefit:

अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो इस मामले में बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 

इसमें आपको मृत्यु पर निम्नलिखित लाभ प्रदान किया जाता है-


सिंगल प्रीमियम पॉलिसियों के लिए:

  • मूल बीमा राशि या सिंगल प्रीमियम का 1.25 गुना


सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि / नियमित प्रीमियम नीतियों के लिए:

  • मूल बीमा राशि या वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना या मृत्यु की तारीख तक प्राप्त कुल प्रीमियम का 105% 


3. Tax Benefits:

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान में बीमित व्यक्ति को भुगतान किये गए प्रीमियम पर टैक्स बेनिफिट भी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही मिलने वाले परिपक्वता लाभ पर भी आपको टैक्स बेनिफिट की पेशकश की जाती है। 




एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान पात्रता (SBI Life Smart Swadhan Plus Plan Eligibility in Hindi)

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान के लिए पात्रता निन्म है-

Age at Entry

Min: 18 years

 

Max: For POSPs: 55 years

For other channels: 65 years

 

Maximum Age at Maturity

For POSPs: 65 years

For other channels:75 years

 

Basic Sum Assured (in multiples of 1000)

Min: 5,00,000

Max: No Limit

 

 

Policy Term

Min: 10 years

Max: 30 years

 

Premium Payment Options

5 Plan Types: SP, LPPT-5, LPPT-10, LPPT-15 and RP

 

Premium Payment Term (PPT)

Single payment, 5 years, 10 years, 15 years and Same as policy term

 

Premium Frequency

Single, Yearly, Half-Yearly, Quarterly and Monthly

 

Premium Frequency Loading

Half-Yearly: 52.00% of Annual Premium


Loading Quarterly: 26.50% of Annual Premium


Monthly: 8.90% of Annual Premium

 

Premium

Premium Frequency

Minimum

Single- 21,000

Yearly- 2,300

Half-Yearly- 1,200

Quarterly- 650

Monthly- 250

 

 

Maximum: No Limit

 



एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for SBI Life Smart Swadhan Plus Plan in Hindi)

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज  निन्म है-

  • पहंचान का प्रमाण 
  • पता का प्रमाण 
  • आयु का प्रमाण 
  • आय का प्रमाण 




एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान प्रीमियम (SBI Life Smart Swadhan Plus Plan Premium in Hindi)

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान में आपको प्रीमियम भुगतान के कई विकल्प प्रदान किए जाते हैं। हमने इस प्लान में प्रीमियम के लिए उपलब्ध सभी विकल्पों को नीचे चार्ट के माध्यम से संपूर्ण जानकारी दी है। 


Premium Payment Options

5 Plan Types: SP, LPPT-5, LPPT-10, LPPT-15 and RP

 

Premium Payment Term (PPT)

Single payment, 5 years, 10 years, 15 years and Same as policy term

 

Premium Frequency

Single, Yearly, Half-Yearly, Quarterly and Monthly

 

Premium Frequency Loading

Half-Yearly: 52.00% of Annual Premium


Loading Quarterly: 26.50% of Annual Premium


Monthly: 8.90% of Annual Premium

 

Premium

Premium Frequency

Minimum

Single- 21,000

Yearly- 2,300

Half-Yearly- 1,200

Quarterly- 650

Monthly- 250

 

 

Maximum: No Limit

 



एसबीआई लाइफ़ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लान कैसे खरीदें? (How to Buy SBI Life Smart Swadhan Plus Plan in Hindi?)

अगर आप एक एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्वधन प्लस प्लानको खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इसे अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं। 


ऑनलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आपको एसबीआई लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस इंश्योरेंस प्लान को खरीदना होगा। जबकि ऑफलाइन माध्यम से आप बीमा एजेंटों के माध्यम से इस इंश्योरेंस प्लान को आसानी से खरीद सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें