Search This Blog

गुरुवार, 27 मार्च 2025

LIC SIIP Plan in Hindi (एलआईसी सिप प्लान)

LIC SIIP Plan in Hindi (एलआईसी सिप प्लान) (LIC SIIP 852 in Hindi)

इस लेख में हम आपको एलआईसी SIIP प्लान क्या है?, एलआईसी SIIP प्लान की विशेषताएं, एलआईसी SIIP योजना लाभ, एलआईसी SIIP योजना पात्रता, LIC SIIP प्लान प्रीमियम, एलआईसी एसआईआईपी प्लान कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी देंगे।

Table of Contents

  • What is LIC SIIP Plan in Hindi
  • LIC SIIP Plan Features in Hindi
  • LIC SIIP Plan Benefit in Hindi
  • LIC SIIP Plan Eligibility in Hindi
  • LIC SIIP Plan Premium in Hindi
  • How to Buy LIC SIIP Plan in Hindi

 


एलआईसी SIIP प्लान क्या है? (What is LIC SIIP Plan in Hindi)

एलआईसी सिप प्लान एक यूनिट लिंक्ड, गैर-भागीदारी, नियमित प्रीमियम, व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना है। 


यह प्लान आपको बीमा कवर के साथ निवेश का विकल्प भी प्रदान करती है। यह आपको अपने धन को निवेश करने के लिए 4 फण्ड विकल्प प्रदान करती है। 





एलआईसी SIIP प्लान की विशेषताएं (LIC SIIP Plan Features in Hindi)

एलआईसी SIIP प्लान की विशेषताएं निन्म है-

1. एलआईसी सिप प्लान आपको जीवन बीमा कवर और निवेश का दोहरा लाभ प्रदान करती है। 

2. इसमें आपको निवेश करने के लिए 4 फण्ड विकल्प मिलत है। 

3. यह प्लान 10 से 25 वर्ष पॉलिसी टर्म के लिए उपलब्ध है। 

4. इसमें आपको राइडर जोड़कर कवरेज बढ़ाने का विकल्प मिलता है-

5. LIC Linked Accidental Death Benefit Rider



एलआईसी SIIP योजना लाभ (LIC SIIP Plan Benefit in Hindi)

एलआईसी SIIP योजना लाभ निन्मलिखित है-



1. Death Benefit:

(i) जोखिम शुरू होने की तिथि से पहले मृत्यु होने पर:
  • यूनिट फंड वैल्यू के बराबर राशि देय होगी।


(ii) जोखिम शुरू होने की तिथि के बाद मृत्यु होने पर:
निम्नलिखित में से जो भी उच्चतम हो,के बराबर राशि देय होगी-
  • Basic Sum Assured; or,
  • Unit Fund Value; or
  • 105% of the total premiums 



एलआईसी SIIP योजना पात्रता (LIC SIIP Plan Eligibility in Hindi)

एलआईसी SIIP योजना पात्रता निन्म है-

Age at entry

Minimum: 90 Days

Maximum: 65 years

 

Maturity Age

Minimum: 18 years

Maximum: 85 years

 

Policy Term

10 to 25 years

 

Basic Sum Assured

Age below 55 Years 10 times of Annualized Premiums.

 

Age 55 years and above 7 times Annualized Premiums.

 





LIC SIIP प्लान प्रीमियम (LIC SIIP Plan Premium in Hindi)

LIC SIIP प्लान प्रीमियम निन्म है-


Premium Paying Term

10 to 25 years (Same as Policy Term)

 

Premium Paying Mode

Yearly,

Half-Yearly,

Quarterly,

Monthly.

 

Premium

Minimum:

Yearly- Rs. 40,000

Half-Yearly- Rs. 22,000

Quarterly- Rs. 12,000

Monthly- Rs. 4,000

 

 

Maximum: No Limit  

 





एलआईसी एसआईआईपी प्लान कैसे खरीदें? (How to Buy LIC SIIP Plan in Hindi?)

एलआईसी सिप प्लान ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीदारी के लिए उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें