Search This Blog

बुधवार, 26 मार्च 2025

SBI Smart Elite Plan in Hindi (एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान)

SBI Smart Elite Plan in Hindi | एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान | SBI Life Smart Elite Plan Gold Option in Hindi

इस लेख में हम आपको एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान क्या है?, एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान की विशेषताएं, एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान का लाभ, एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान की पात्रता, एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज , एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान प्रीमियम, एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी देंगे।


Table of Contents

  • What is SBI Smart Elite Plan in Hindi
  • SBI Smart Elite Plan Features in Hindi
  • SBI Smart Elite Plan Benefit in Hindi
  • SBI Smart Elite Plan Eligibility in Hindi
  • Documents Required for SBI Smart Elite Plan in Hindi
  • SBI Smart Elite Plan Premium in Hindi
  • How to Buy SBI Smart Elite Plan in Hindi

 


एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान क्या है? (What is SBI Smart Elite Plan in Hindi?)

एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान एक Individual, Unit-Linked, Non-Participating, Life Insurance Product है। यह प्लान आपको सीमित अवधि के लिए प्रीमियम का भुगतान करने या एकल प्रीमियम का भुगतान करने की सुविधा देता है। साथ ही इनबिल्ट एक्सीडेंटल बेनिफिट कवर का लाभ मिलता है। 


एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान में आपको दो विकल्प- Gold option and Platinum option मिलता हैं जो आपको क्रमशः उच्च बीमा राशि या फंड मूल्य या दोनों का विकल्प देते हैं। इनमें से किसी एक विकल्प को पॉलिसी की शुरुआत में चुनना होता है और पॉलिसी अवधि के दौरान इसे बदला नहीं जा सकता है। 


एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान में भुगतान वाली प्रीमियम राशि को आपकी पसंद के फंड में निवेश किया जाता है जो आपको बाजार से संबंधित रिटर्न देता है।


अपने निवेश को स्विच और पुनर्निर्देशन करने की सुविधा इसमें मिलता है। आप जरुरत पड़ने पर छठे पॉलिसी वर्ष से आंशिक निकासी कर सकते है। 




एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान की विशेषताएं (SBI Smart Elite Plan Features in Hindi)

एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान की विशेषताएं निन्म है-


  1. यह इंश्योरेंस प्लान आपको दो प्रोटेक्शन ऑप्शन उपलब्ध कराता है- गोल्ड ऑप्शन और प्लैटिनम ऑप्शन। आप अपनी आवश्यकता और जरूरत के अनुसार इन दोनों ऑप्शन में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। 
  2. यह प्लान इनबिल्ट एक्सीडेंटल बेनिफिट कवर के साथ आता है। 
  3. इसमें आपको प्रीमियम भुगतान के लिए लिमिटेड (7, 10 or 12 years) और सिंगल प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन प्राप्त होता है। 
  4. इसमें आपको अपने निवेश को अपनी सुविधा के स्विच करने और पुनः निर्देशित करने का अवसर प्राप्त होता है। 
  5. आवश्यकता पड़ने पर आप अपनी पॉलिसी के छठे वर्ड से आंशिक धन निकासी भी कर सकते हैं। 




एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान का लाभ (SBI Smart Elite Plan Benefit in Hindi)

एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान का लाभ निन्मलिखित है-


1. Maturity Benefit:

एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान  में पॉलिसी अवधि की समाप्ति तक अगर बीमित व्यक्ति जीवित रहता है तो बीमित व्यक्ति को मेच्योरिटी बेनिफिट प्रदान किया जाता है। मेच्योरिटी बेनिफिट के रूप में पॉलिसी अवधि के पूरा होने पर बीमित व्यक्ति को फंड वैल्यू का भुगतान किया जाता है। 


2. Death Benefit:

एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान में अगर पॉलिसी अवधि के भीतर बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 


मृत्यु लाभ के रूप में चुने गए प्लान ऑप्शन के आधार पर लाभ दिया जाता है जो निम्नलिखित है-


(i) For Gold Option (SBI Life Smart Elite Plan Gold Option in Hindi)

  • Higher of Fund Value or Sum Assured or 105% of total premiums received upto the date of death.


(ii) For Platinum Option

  • Higher of Fund Value or Sum Assured or 105% of total premiums received upto the date of death.



3. In-built Benefit:

पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की एक्सीडेंटल डेथ एंड एक्सीडेंटल टोटल एंड परमानेंट डिसेबिलिटी के मामले में अतिरिक्त लाभ के रूप में एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट प्रदान किया जाता है। 


4. Tax Benefits:

एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान में आप टैक्स बेनिफिट का लाभ भी उठा सकते हैं। इसमें आपको भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम और मिलने वाले मैच्योरिटी लाभ पर टैक्स लाभ की पेशकश की जाती है। आप आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80C के तहत भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम पर तथा मिलने वाले मेच्योरिटी बेनिफिट पर आयकर अधिनियम 1961 की धारा 10 (10D) के तहत कर छूट प्राप्त कर सकते हैं। 




एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान की पात्रता (SBI Smart Elite Plan Eligibility in Hindi)

एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान की पात्रता निन्म है-


Age at Entry

Minimum: 18 years

 

Maximum:

For Limited Premium Payment Term: 55 years

For Single Premium: 60 years

 

Maximum Age at Maturity

65 years

 

Plan Type

 

Limited Premium / Single Premium


Basic Sum Assured

Limited Premium Payment Term (LPPT)= 7 X Annualized Premium

 

Single Premium= 1.25 X Single Premium

 



एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for SBI Smart Elite Plan in Hindi)

एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्म है-


1. बीमा आवेदन पत्र 


2. रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (नवीनतम)


3. पहचान प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस


4. पता प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • पासपोर्ट
  • यूटिलिटी बिल 
  • ड्राइविंग लाइसेंस


5. आयु प्रमाण (इनमे से कोई एक)

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • स्कूल या कॉलेज प्रमाण पत्र


6. आय प्रमाण

  • आईटी रिटर्न
  • बैंक स्टेटमेंट (नवीनतम)


एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान प्रीमियम (SBI Smart Elite Plan Premium in Hindi)

एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान प्रीमियम निन्म है-


Plan Type

Limited Premium / Single Premium

 

Premium Payment Term (PPT)

 

Limited Premium Payment Term (LPPT)= 7, 10 or 12 years

 

Single Premium= One time payment at policy inception

 

 

Premium Frequency

Single / Yearly / Half-yearly / Quarterly / Monthly

 

Premium Amount

(in multiples of 100)

 

Limited Premium Payment=

Minimum:

Yearly : 2,50,000

Half-yearly : 1,25,000

Quarterly : 62,500

Monthly : 21,000

 

Maximum: No Limit

 

 

 

Single Premium= 2,50,000

 

 



एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान कैसे खरीदें? (How to Buy SBI Smart Elite Plan in Hindi?)

आप एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान को आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से अपनी सुविधा के अनुसार खरीद सकते हैं। 


अगर आप इस प्लान को ऑनलाइन माध्यम से खरीदना चाहते हैं तो आप इसे एसबीआई लाइफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। 


अगर आप इसे ऑफलाइन माध्यम से खरीदना चाहते हैं तो आप बीमा एजेंटों के माध्यम से भी इसे खरीद सकते हैं या आप अपने नजदीकी एसबीआई बैंक शाखा में जाकर भी एसबीआई स्मार्ट एलीट प्लान को आसानी से खरीद सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें