Search This Blog

रविवार, 13 अप्रैल 2025

Bajaj Allianz Health Insurance in Hindi | बजाज आलियांज स्वास्थ्य बीमा

Bajaj Allianz Health Insurance in Hindi | बजाज आलियांज स्वास्थ्य बीमा

बदलती जीवनशैली, बढ़ते रोग, और महंगे मेडिकल खर्चों के दौर में स्वास्थ्य बीमा अब एक विकल्प नहीं, बल्कि ज़रूरत बन चुका है। इसी ज़रूरत को समझते हुए बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में कई व्यापक और किफायती योजनाएं पेश की हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य केवल इलाज का खर्च उठाना ही नहीं, बल्कि आपको मानसिक शांति और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।


बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस भारत की सबसे भरोसेमंद हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक है, जो सरल प्रक्रिया, तेज क्लेम सेटलमेंट और देशभर में फैले नेटवर्क अस्पतालों के साथ आपकी सेहत का पूरा ध्यान रखती है।


Table of Contents

  • बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस क्या है?
  • बजाज आलियांज स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के लाभ
  • बजाज आलियांज स्वास्थ्य बीमा कवरेज 
  • बजाज आलियांज स्वास्थ्य बीमा बहिष्करण
  • बजाज आलियांज स्वास्थ्य बीमा प्रमुख योजनाएं
  • बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस क्यों खरीदें?


बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस क्या है? (What is Bajaj Allianz Health Insurance in Hindi?)

Bajaj Allianz General Insurance Company बजाज फिनसर्व लिमिटेड और एलियांज एसआई के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में निर्मित की गई है। इसकी स्थापना 2001 में हुई थी। इस कंपनी का मुख्यालय महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है। 


इस कंपनी द्वारा अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की बीमा उत्पादों की पेशकश की जाती है। कैशलैस क्लेम सेटेलमेंट पॉलिसी और इन हाउस हेल्थ मैनेजमेंट जैसी प्रक्रिया शुरू करने वाली पहली कंपनी के रूप में बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी को जाना जाता है। 



बजाज आलियांज स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के लाभ (Bajaj Allianz Health Insurance Plans Benefits in Hindi)

Bajaj Allianz Health Insurance in Hindi द्वारा प्रदान किये जाने वाले प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं:

 

1. कैशलेस उपचार:

Bajaj Allianz Health Insurance Policy के माध्यम से आप कैशलेस उपचार का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप बजाज एलियांज हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा समर्थित नेटवर्क अस्पतालों में अपना इलाज कराते हैं तो आप वहां कैशलेस उपचार का फायदा उठा सकते हैं। नेटवर्क अस्पतालों के माध्यम से इलाज करवाने में आपको अपनी तरफ से कोई भी धनराशि नहीं देनी पड़ती है। आपको बस नेटवर्क अस्पताल के बीमा डेस्क में अपने पॉलिसी नंबर को देना होता है। इसके बाद बीमा कंपनी आपके बीमा दावे का निपटान कैशलेस माध्यम से आपके बिल्स को अस्पताल को भरकर कर देगी। यह काफी त्वरित और आसान है। 

 

2. कर लाभ:

Bajaj Allianz Health Insurance Policy के प्रीमियम के भुगतान पर आपको आयकर अधिनियम के कर लाभ भी प्रदान किया जाता है। आप चाहे अपने लिए या अपने परिवार के लिए Bajaj Allianz Health Insurance Policy खरीदते हैं तो आपको आयकर अधिनियम की धारा 80 डी के तहत कर छूट का लाभ प्रदान किया जाता है। अगर आपकी आयु 60 वर्ष से कम है तो आप प्रतिवर्ष ₹25000 तक कर कटौती के लिए दावा कर सकते हैं और अगर आपकी आयु 60 वर्ष से अधिक है और आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं तो आप प्रतिवर्ष ₹50000 तक की कर कटौती का दावा कर सकते हैं। 

 

3. दैनिक अस्पताल नकद:

Bajaj Allianz Health Insurance Policy के माध्यम से आप दैनिक अस्पताल नगद राशि प्राप्त कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप अस्पताल में भर्ती होने पर आप अपनी प्रतिदिन के खर्चे को आसानी से चुका सकते हैं। 

 

4. संचयी बोनस (Cumulative Bonus):

अगर आप अपनी बीमा पॉलिसी में किसी भी प्रकार का दावा पेश नहीं करते हैं तथा नवीनीकरण के लिए फिर से अप्लाई करते हैं तो आपको बीमा राशि में पहले वर्ष के लिए 5% और अगले प्रत्येक दावा मुक्त पॉलिसी नवीनीकरण के लिए 10% बीमा राशि का लाभ प्रदान किया जाता है। आप अधिकतम 50% तक की अधिक बीमा राशि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

 

5. नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच:

Bajaj Allianz Health Insurance Policy लेने पर आपको निशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके माध्यम से आप वर्ष में एक बार अपनी स्वास्थ्य जांच बिना किसी अतिरिक्त खर्च के करवा सकते हैं। 

 

6. आजीवन नवीकरणीयता (Life Long Renewability):

एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को पॉलिसी अवधि समाप्त होने के बाद नवीनीकरण की आवश्यकता होती है। आप Bajaj Allianz Health Insurance Policy को जीवन भर के लिए खरीद सकते हैं। अतः इस प्रकार आपको इस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की नवीनीकरण करने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं होती है और आप इसका लाभ आजीवन उठा सकते हैं। 

 


बजाज आलियांज स्वास्थ्य बीमा कवरेज (Bajaj Allianz Health Insurance Coverage in Hindi)

 

1. अस्पताल में भर्ती:

Bajaj Allianz Health Insurance Policy किसी भी प्रकार की दुर्घटना और उसके द्वारा लगी चोटों के इलाज के लिए बीमित व्यक्ति को पूरी तरीके से कवर करती है। इसके माध्यम से अस्पताल में इलाज पर होने वाले सभी खर्चों का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है। 

 

 2. अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्चे:

Bajaj Allianz Health Insurance Policy  आपको अस्पताल में भर्ती होने पर ही नहीं बल्कि अस्पताल में भर्ती होने के पहले और भर्ती होने के बाद के खर्चे को भी कवर करती है। इसमें अस्पताल में भर्ती होने से 60 दिन पहले और अस्पताल में भर्ती होने के 90 दिनों के बाद तक के खर्चे को कवर किया जाता है जो कि उपचार से संबंधित होते हैं। 

 

3. अंग दाता व्यय:

इस पॉलिसी द्वारा आपको आप अगर किसी की जान बचाने के लिए अंग दान करते हैं तो इस पॉलिसी के माध्यम से आप को वित्तीय रूप से कवर किया जाता है। अगर इस दौरान आपको कोई भी नुकसान पहुंचता है तो उसके लिए जरूरी खर्च के लिए राशि बीमा कंपनी द्वारा दी जाती है। 

 

4. डे केयर:

इसमें आपको डे केयर कवर भी प्रदान किया जाता है। इसलिए आपको अस्पताल में अधिक समय तक रुकने की आवश्यकता नहीं होती है। 

 

5. एम्बुलेंस शुल्क:

आपातकालीन स्थिति में बीमित व्यक्ति को एंबुलेंस से ले जाने में लगने वाले खर्च को भी इस पालिसी के माध्यम से कवर किया जाता है। इसके माध्यम से भुगतान की गई बीमा राशि  सीमित होती है। 

 

6. दीक्षांत लाभ (Convalescence Benefit):

 इस लाभ के माध्यम से अगर आप 10 या उससे अधिक दिन की अवधि के लिए लगातार अस्पताल में भर्ती होते हैं तो आपको ₹5000 सालाना लाभ के रूप में दिए जाएंगे। 

 

7. आयुर्वेदिक / होम्योपैथिक व्यय:

अगर आप वैकल्पिक चिकित्सा उपचार के रूप में आयुर्वेदिक या होम्योपैथिक इलाज को अपनाना चाहते हैं तो इस पर आने वाले खर्चे को भी इस पॉलिसी के माध्यम से कवर किया जाता है। 

 

8. मातृत्व व्यय और नवजात शिशु कवर:

Bajaj Allianz Health Insurance Policy कुछ नियम और शर्तों के अधीन मातृत्व और नवजात शिशु के लिए भी कवरेज  प्रदान करती है। 

 

9. दैनिक नकद लाभ:

यह पॉलिसी बीमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती होने पर दैनिक नगद लाभ भी प्रदान करती है। आप इसका उपयोग अपनी जरूरत के हिसाब से अस्पताल में कर सकते हैं। 

 

 

बजाज आलियांज स्वास्थ्य बीमा बहिष्करण (Bajaj Allianz Health Insurance Exclusion in Hindi)

Bajaj Allianz Health Insurance Policy के बहिष्करण हैं-

 

1. युद्ध:

यह पॉलिसी युद्ध के कारण होने वाले किसी प्रकार की क्षति के उपचार पर होने वाले खर्च को कवर नहीं करती है। 


2. दंत चिकित्सा उपचार:

Bajaj Allianz Health Insurance Policy  दंत चिकित्सा उपचार को कवर नहीं करती है जब तक की  यह किसी दुर्घटना के कारण ना हुई हो। 

 

3. बाहरी उपकरण:

बाहरी उपकरण जैसे- चश्मा, कॉन्टैक्ट लेंस, श्रवण यंत्र, बैसाखी, कृत्रिम अंग,कृत्रिम दांत आदि लागत को भी इस पॉलिसी योजनाओं से बाहर रखा गया है। 

 

4. आत्म-चोट:

अगर आप जानबूझकर खुद को चोट पहुंचाते हैं तो इसके इलाज पर होने वाले खर्च को बीमा कंपनी द्वारा वाहन नहीं किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी। 


5. प्लास्टिक सर्जरी:

Bajaj Allianz Health Insurance Policy में किसी भी प्रकार की कॉस्मेटिक सर्जरी को कवर नहीं किया जाता है जब तक की यह कैंसर, जलने, आकस्मिक  चोटों के उपचार के लिए आवश्यक ना मानी जाए। 

 

6. भारत के बाहर उपचार:

Bajaj Allianz Health Insurance Policy आप को भारत से बाहर प्राप्त होने वाले किसी भी प्रकार के चिकित्सा खर्च को कवर नहीं करती है। यह पॉलिसी केवल भारत में चिकित्सा उपचार को कवर करती है। 



बजाज आलियांज स्वास्थ्य बीमा प्रमुख योजनाएं (Bajaj Allianz Health Insurance Popular Health Plans in Hindi)

1. Health Guard Plan

  • व्यक्तिगत और पारिवारिक फ्लोटर विकल्प
  • ₹1.5 लाख से ₹1 करोड़ तक का कवरेज
  • आयु सीमा: 3 महीने से 65 वर्ष
  • कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन और वैकल्पिक इलाज कवर


2. Health Infinity Plan

  • असीमित हॉस्पिटल कवरेज
  • फ्लेक्सी टॉप-अप फीचर
  • लंबी अवधि के लिए कवरेज (3 साल तक)
  • हेल्थ वॉलेट और फ्री हेल्थ चेकअप्स


3. Critical Illness Plan

  • 10 से अधिक गंभीर बीमारियों को कवर करता है (जैसे कैंसर, हार्ट अटैक, स्ट्रोक आदि)
  • एकमुश्त राशि बीमार होने पर प्रदान की जाती है
  • 6 साल से 65 साल तक की आयु के लिए उपलब्ध


4. Silver Health Plan

  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया
  • 46 वर्ष और उससे अधिक आयु वालों के लिए
  • किफायती प्रीमियम और बिना मेडिकल टेस्ट के कवरेज (कुछ शर्तों के तहत)


 

बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस क्यों खरीदें? (Why Buy Bajaj Allianz Health Insurance in Hindi?)

Bajaj Allianz Health Insurance Policy को क्यों खरीदना चाहिए, अब हम इस पर विस्तार से चर्चा करेंगे। यहां पर हम कुछ उन बिंदुओं को हाईलाइट करेंगे इसके माध्यम से हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि यह पॉलिसी आपके लिए खरीदना कैसे लाभदायक होगा। 
  • यह  देश भर में 7000 से अधिक अस्पतालों में कैशलेस कैशलेस प्लेन की सुविधा उपलब्ध कराती है। 
  • कैशलैस क्लेम का सेटलमेंट 60 मिनट के भीतर किया जाता है। 
  • किसी भी प्रकार की ग्राहक सेवा के लिए बीमा कंपनी के द्वारा 24 घंटे कॉल सहायता उपलब्ध कराई जाती है। 
  • इन पॉलिसी में दावों का निपटान काफी तीव्र गति से किया जाता है। अतः इसमें लगने वाला समय कम है। 
  • यह पॉलिसी कम प्रीमियम दरों पर अधिक कवरेज प्रदान करती है। 
  • इस इस पॉलिसी को आप ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन ही नवीनीकरण का विकल्प आपको मिलता है। 
  • आप इसके मोबाइल ऐप के माध्यम से बीमा दावा कर सकते हैं और आपका निपटान भी वहीं पर त्वरित गति से कर दिया जाता है। 
  • इसके माध्यम से आप इसके भारत भर में फैले हुए नेटवर्क अस्पतालों में एक में  बेहतर चिकित्सा इलाज प्राप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें