Search This Blog

शनिवार, 29 मार्च 2025

LIC Jeevan Amar Plan 855 in Hindi (एलआईसी जीवन अमर प्लान 855)

LIC Jeevan Amar Plan 855 in Hindi (एलआईसी जीवन अमर प्लान 855) (LIC 855 Plan Details in Hindi)

इस लेख में हम आपको एलआईसी जीवन अमर प्लान 855 के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इसे एलआईसी प्लान 855 के नाम से भी जाना जाता है। इस लेख में हम आपको इस प्लान की विशेषताओं, लाभों, पात्रता शर्तों ,इस प्लान के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों, भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम और इस प्लान को कैसे खरीदें आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। 


Table of Contents

  • What is LIC Jeevan Amar Plan 855 in Hindi
  • LIC Jeevan Amar Plan 855 Features in Hindi
  • LIC Jeevan Amar Plan 855 Benefits in Hindi
  • LIC Jeevan Amar Plan 855 Eligibility in Hindi
  • Documents Required for LIC Jeevan Amar Plan 855 in Hindi
  • LIC Jeevan Amar Plan 855 Premium in Hindi
  • How to Buy LIC Jeevan Amar Plan 855 in Hindi


एलआईसी का जीवन अमर प्लान क्या है? (What is LIC Jeevan Amar Plan 855 in Hindi?)

एलआईसी द्वारा पेश किया जाने वाला जीवन अमर प्लान 855 एक Non-Linked, Without Profit, Pure Protection टर्म इंश्योरेंस प्लान है। इस टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको मृत्यु लाभ को चुनने के दो विकल्प Level Sum Assured and Increasing Sum Assured मिलते हैं। 


इस टाइम प्लान की पॉलिसी अवधि न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष के लिए होती है। अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को न्यूनतम 25 लाख रुपए का बीमा लाभ प्रदान किया जाता है। 


एलआईसी जीवन अमर 855 के माध्यम से आप बहुत ही किफ़ायती दर पर एक टर्म इंश्योरेंस प्लान का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 




एलआईसी जीवन अमर योजना 855 की विशेषताएं (LIC Jeevan Amar Plan 855 Features in Hindi)

एलआईसी जीवन अमर योजना 855 की विशेषताएं निन्म है-


1. टर्म इंश्योरेंस प्लान में आपको मृत्यु लाभ चुनने के दो विकल्प प्रदान किए जाते हैं। आप Level Sum Assured and Increasing Sum Assured में से किसी भी विकल्प का चुनाव पॉलिसी लेते समय कर सकते हैं। 


2. यह टर्म इंश्योरेंस प्लान आपको न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष की अवधि के लिए प्राप्त होता है। आप अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी पॉलिसी टर्म का चुनाव कर सकते हैं। 


3. इसमें आपको प्रीमियम भुगतान के लिए सिंगल प्रीमियम, रेगुलर प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन मिलता है। 


4. एलआईसी जीवन अमर प्लान 855 में महिलाओं को विशेष छूट की पेशकश की जाती है। 


5. Non-Smoker and Smoker के लिए प्रीमियम रेट अलग-अलग होते है। Non-Smoker को प्रीमियम रेट में छूट प्रदान की जाती है। 


6. एलआईसी जीवन अमर प्लान 855 प्लान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर न्यूनतम ₹25 लाख का बीमा राशि प्रदान करता है। 


7. एलआईसी जीवन अमर प्लान 855 प्लान आपको अपने टर्म इंश्योरेंस प्लान में राइडर जोड़ने का विकल्प भी प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर (Accident Benefit Rider) को जोड़ सकते हैं। इसके लिए आपको अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है। 


8. इसमें आपको 15 दिन का फ्री लुक पीरियड मिलता है। अगर आप इस प्लान से संतुष्ट नहीं है तो आप 15 दिन के अंदर पॉलिसी से बाहर निकलने का विकल्प चुन सकते हैं। 


9. एलआईसी जीवन अमर प्लान 855 में आपको 30 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलता है।  अगर आप अपने प्रीमियम का भुगतान नियत तारीख पर नहीं कर पाते हैं तो आपको 30 दिन का अतिरिक्त समय प्रीमियम भुगतान के लिए दिया जाता है। 




एलआईसी जीवन अमर योजना 855 का लाभ (LIC Jeevan Amar Plan 855 Benefits in Hindi)

एलआईसी जीवन अमर योजना 855 का लाभ निन्मलिखित है-


1. Death Benefit:

एलआईसी जीवन अमर प्लान 855 प्लान लेने पर अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु पॉलिसी अवधि के दौरान होती है तो बीमित व्यक्ति द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में बीमा राशि प्रदान की जाती है। यह बीमा राशि न्यूनतम 25 लाख रुपए होती है। अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है। यह बीमा कंपनी के द्वारा निर्धारित किया जाता है। 


मृत्यु लाभ में प्राप्त करने के लिए आपको दो विकल्प प्राप्त होते हैं। आप चाहे तो एकमुश्त रूप से मृत्यु लाभ प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं या आप इंस्टॉलमेंट में भी अपनी मृत्यु लाभ को 5 or 10 or 15 साल में प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं। 



2. Maturity Benefit:

एलआईसी जीवन अमर प्लान 855 एक प्रकार का टर्म इंश्योरेंस प्लान है। अतः अगर बीमित व्यक्ति पॉलिसी अवधि तक जीवित रहता है तो उसे किसी भी प्रकार का मैच्योरिटी लाभ प्रदान नहीं किया जाता है। 



3. Rider Benefit:

आप अपने एलआईसी जीवन जीवन अमर प्लान 855 के कवरेज को राइडर जोड़कर और अधिक बढ़ा सकते हैं। इस प्लान में आपको राइडर जोड़ने का विकल्प भी प्राप्त होता है। आप इसमें एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर (Accident Benefit Rider) को जोड़कर अपने टर्म प्लान के कवरेज को और अधिक बढ़ा सकते हैं। 


यह ध्यान देने योग्य बात है कि राइडर्स को जोड़ने पर आपको अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। अतः अतिरिक्त प्रीमियम के भुगतान से आप इस राइडर का लाभ उठा सकते हैं। 



4. Tax Benefits:

एलआईसी जीवन अमर 855 में आपको भारतीय आयकर कानून के तहत टैक्स बेनिफिट भी प्रदान किया जाता है। इसमें आपको आयकर अधिनियम 1961, की धारा 80C के तहत भुगतान किए गए प्रीमियम पर कर छूट प्रदान किया जाता है। 




एलआईसी जीवन अमर योजना 855 पात्रता (LIC Jeevan Amar Plan 855 Eligibility in Hindi)

एलआईसी जीवन अमर योजना 855 के लिए पात्रता निन्म है-


Policy holder’s age (age as on last birthday)

Minimum age of entry: 18 years

Maximum age of entry: 65 years

Maximum age at maturity: 80 years

Sum assured

Minimum sum assured: Rs.25 lakh

Maximum sum assured: No upper limit

Policy tenure

Minimum tenure: 10 years

Maximum tenure: 40 years

Premium paying term

Regular premium: same as policy term


Limited premium:

Policy term (minus) years for policy tenure 10 to 40 years.

Policy term (minus) 10 years for policy tenure 15 to 40 years

 

Single Premium: NA



एलआईसी जीवन अमर योजना 855 के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for LIC Jeevan Amar Plan 855 in Hindi)

एलआईसी जीवन अमर योजना 855 के लिए आवश्यक दस्तावेज निन्म है-


1. भरा हुआ आवेदन पत्र 


2. मेडिकल रिपोर्ट 


3. आयु प्रमाण (इनमे से कोई एक):

  • जन्म प्रमाण पत्र, 
  • ड्राइविंग लाइसेंस, 
  • पासपोर्ट, 
  • स्कूल या कॉलेज प्रमाण पत्र। 


4. पहचान प्रमाण (इनमे से कोई एक):

  • आधार कार्ड, 
  • वोटर आईडी, 
  • पासपोर्ट, 
  • पैन कार्ड, 
  • ड्राइविंग लाइसेंस।


5. एड्रेस प्रूफ (इनमे से कोई एक):

  • आधार कार्ड,
  • यूटिलिटी बिल, 
  • बैंक अकाउंट स्टेटमेंट। 


6. आय प्रमाण (इनमे से कोई एक):

  • आईटी रिटर्न, 
  • बैंक पासबुक।




एलआईसी जीवन अमर प्लान 855 प्रीमियम (LIC Jeevan Amar Plan 855 Premium in Hindi)

एलआईसी जीवन अमर प्लान 855 में आपको प्रीमियम भुगतान के कई विकल्प मिलते हैं। आप इस प्लान के लिए प्रीमियम भुगतान को रेगुलर प्रीमियम, लिमिटेड प्रीमियम आदि के रूप में कर सकते हैं। इसमें आपको सिंगल प्रीमियम भुगतान का कोई विकल्प प्राप्त नहीं होता है। 




एलआईसी जीवन अमर प्लान 855 कैसे खरीदें? (How to Buy LIC Jeevan Amar Plan 855 in Hindi?)

एलआईसी जीवन अमर प्लान 855 को खरीदने के लिए आपको एलआईसी की नजदीकी शाखा में जाना होगा। आप एलआईसी की नजदीकी शाखा में जाकर इसके लिए आवेदन पत्र को प्राप्त कर उसे पूरी तरह भरकर आवश्यक दतावेजो को प्रदान करना होगा और आप इस प्लान को आसानी से खरीद सकते हैं। 


यह ध्यान देने योग्य बात है कि एलआईसी शाखा में जाने से पूर्व आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपने साथ अवश्य ले जाएं। ताकि आपको यह प्लान तत्काल प्राप्त हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें