Search This Blog

शनिवार, 29 मार्च 2025

SBI Life Sampoorn Suraksha Life Insurance Plan in Hindi (एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा जीवन बीमा योजना)

SBI Life Sampoorn Suraksha Life Insurance Plan in Hindi (एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा जीवन बीमा योजना)

इस लेख में हम आपको एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा जीवन बीमा योजना के बारे में जानकारी देंगे। हम आपको इस टर्म प्लान की विशेषताओं, लाभों खरीदने के लिए पात्रता शर्तों, दिए जाने वाले प्रीमियम और इस प्लान को कैसे करें खरीदें आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से प्रदान करेंगे। 


Table of Contents

  • What is SBI Life Sampoorn Suraksha in Hindi
  • SBI Life Sampoorn Suraksha Features in Hindi
  • SBI Life Sampoorn Suraksha Benefits in Hindi
  • SBI Life Sampoorn Suraksha Eligibility in Hindi
  • Documents Required for SBI Life Sampoorn Suraksha in Hindi
  • SBI Life Sampoorn Suraksha Premium in Hindi
  • How to Buy SBI Life Sampoorn Suraksha in Hindi

 


एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा क्या है? (What is SBI Life Sampoorn Suraksha in Hindi?)

एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस द्वारा पेश किया गया एक समूह टर्म इंश्योरेंस प्लान है। यह एक non-linked, non-participating, शुद्ध जोखिम प्रीमियम जीवन बीमा उत्पाद है। 


इस योजना का लाभ औपचारिक और अनौपचारिक समूहों के कर्मचारियों द्वारा उठाया जा सकता है। यह योजना 1 वर्ष के लिए होती है और इसे हर साल नवीनीकृत किया जा सकता है। एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा योजना बहुत ही कम प्रीमियम पर समूह को टर्म इंश्योरेंस प्लान का लाभ प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। 




एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा की विशेषताएं (SBI Life Sampoorn Suraksha Features in Hindi)

एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा की विशेषताएं निन्मलिखित है-


  1. एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा टर्म प्लान का लाभ औपचारिक और अनौपचारिक समूह द्वारा उठाया जा सकता है। 
  2. यह टर्म प्लान एक  ग्रुप टर्म प्लान है। इस टर्म प्लान को न्यूनतम 10 लोगों के समूह वाले द्वारा लिया जा सकता है। 
  3. यह ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान 1 साल के लिए मान्य होता है। इसे प्रत्येक वर्ष नवीनीकृत किया जा सकता हैं। 
  4. इसमें आपको राइडर जोड़ने की सुविधा भी प्राप्त होती है। अब आप समूह की आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त राइडर को जोड़कर टर्म प्लान के कवरेज को बढ़ा सकते हैं। 
  5. इस टर्म प्लान में नामांकन की प्रक्रिया काफी सरल है। 
  6. इस टर्म प्लान को प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के मेडिकल जांच की आवश्यकता नहीं होती है। 




एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा के लाभ (SBI Life Sampoorn Suraksha Benefits in Hindi)

एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा के लाभ निन्मलिखित है-


1. Death benefit:

एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा टर्म इंश्योरेंस प्लान में पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर पॉलिसी नियमों के अनुसार पॉलिसीधरक द्वारा नामांकित व्यक्ति को मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। यह मृत्यु लाभ पॉलिसी द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के अनुसार होता है। 


2. Maturity Benefits:

यह शुद्ध रूप से एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है। अतः आपको इस प्लान में किसी प्रकार का परिपक्वता बेनिफिट नहीं प्राप्त होता है। अगर टर्म पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होती है तो केवल मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। 


3. Rider Benefit: 

एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा प्लान में राइडर जोड़ने का विकल्प भी मिलता है। अगर आप ग्रुप के लिए कवरेज को और अधिक बढ़ाना चाहते हैं तो आप राइडर्स को जोड़ सकते हैं। एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा द्वारा 8 प्रकार के राइडर्स जोड़ने का विकल्प प्रदान किया जाता है। यह 8 राइडर्स निम्न है- 


  • SBI Life - Accidental Total Permanent Disability
  • SBI Life - Accident and Sickness Total Permanent Disability
  • SBI Life - Accidental Partial Permanent Disability
  • SBI Life - Accelerated - Core Critical Illness
  • SBI Life - Accelerated- Extended Critical Illness
  • SBI Life - Additional - Core Critical Illness
  • SBI Life - Additional - Extended Critical Illness
  • SBI Life - Accidental Death


4. Tax Benefits:

एसबीआई सम्पूर्ण सुरक्षा टर्म प्लान में कर लाभ भी प्रदान किया जाता है। आप आयकर भारतीय आयकर अधिनियम 1961 के सेक्शन  80C के तहत इस टर्म प्लान के लिए दिए जाने वाले प्रीमियम पर कर लाभ के लिए योग्य होते हैं। 




एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा के लिए पात्रता (SBI Life Sampoorn Suraksha Eligibility in Hindi)

एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा ग्रुप टर्म प्लान के लिए पात्रता निन्मलिखित है-


Minimum Group Size

10 Member

 

Minimum Entry Age

 

18 Years

Maximum Entry Age

 

79 Years

Maximum Maturity Age

80 Years

 

Minimum Sum Assured

Rs. 1,000 Per Individual Member

 

Maximum Sum Assured

Rs. 25, 00, 00,000 Per Each Group

 



एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for SBI Life Sampoorn Suraksha in Hindi)

एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा के लिए आवश्यक दस्तावेज-


1. पहचान प्रमाण (इनमे से कोई एक):

  • आधार कार्ड, 
  • नियुक्त प्रमाण पत्र,
  • पैन कार्ड, 
  • पासपोर्ट, 
  • ड्राइविंग लाइसेंस।


2. आयु प्रमाण (इनमे से कोई एक):

  • आधार कार्ड, 
  • जन्म प्रमाण पत्र, 
  • मैट्रिक प्रमाण पत्र। 




एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा प्रीमियम (SBI Life Sampoorn Suraksha Premium in Hindi)

एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा ग्रुप टर्म प्लान में प्रीमियम आप अपनी सुविधा के अनुसार चुकाने का विकल्प चुन सकते हैं। आप इस टर्म प्लान में प्रीमियम का भुगतान निम्नलिखित तरीके से करने का विकल्प चुन सकते हैं-


  • Monthly, 
  • Half-yearly, 
  • Qutaerly, and 
  • Annually। 




एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा कैसे खरीदें? (How to Buy SBI Life Sampoorn Suraksha in Hindi)

एसबीआई लाइफ संपूर्ण सुरक्षा ग्रुप टर्म प्लान को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं। 


ऑनलाइन माध्यम से खरीदने के लिए आपको एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसको खरीदना होगा जबकि ऑफलाइन माध्यम से इस टर्म इंश्योरेंस प्लान को खरीदने के लिए आपको नजदीकी एसबीआई बैंक की शाखा में जाकर इस टर्म प्लान को खरीदना होगा। आप बैंक प्रतिनिधि के माध्यम से भी इस टर्म प्लान को खरीद सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें