Search This Blog

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

LIC 917 Plan Details in Hindi (Single Premium Endowment Plan 917 in Hindi)

LIC 917 Plan Details in Hindi (Single Premium Endowment Plan 917 Hindi)

इस लेख में हम आपको एलआईसी 917 प्लान क्या है?, एलआईसी 917 योजना की विशेषताएं, एलआईसी 917 योजना का लाभ लाभ, एलआईसी 917 योजना के लिए पात्रता, एलआईसी 917 प्लान प्रीमियम, एलआईसी 917 प्लान कैसे खरीदें? आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। 


Table of Contents

  • What is LIC 917 Plan in Hindi
  • LIC 917 Plan Features in Hindi
  • LIC 917 Plan Benefit in Hindi
  • LIC 917 Plan Eligibility in Hindi
  • LIC 917 Plan Premium in Hindi
  • How to Buy LIC 917 Plan in Hindi

 


एलआईसी 917 प्लान क्या है? (What is LIC 917 Plan (Single Premium Endowment Plan 917) in Hindi)

एलआईसी की सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान एक नॉन लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, लाइफ एश्योरेंस, सेविंग प्लान है। 


इसमें आपको जीवन सुरक्षा कवर के साथ-साथ  बचत प्लान का लाभ भी मिलता है। इस प्लान में पॉलिसी की शुरुआत में प्रीमियम का भुगतान एकमुश्त किया जाता है। 


एलआईसी की सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान में पॉलिसी अवधि के दैरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर मृत्यु लाभ प्रदान किया जाता है। अगर पॉलिसी अवधि के अंत तक बीमित व्यक्ति जीवित रहता है तो उसे एकमुश्त भुगतान किया जाता है। 




एलआईसी 917 योजना की विशेषताएं (LIC 917 Plan (Single Premium Endowment Plan 917) Features in Hindi )

एलआईसी 917 योजना की विशेषताएं निम्न है-


1. इसमें आपको लाइफ कवर के साथ-साथ  बचत योजना का विकल्प भी मिलता है। 


2. इस प्लान में आपको केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है। यह प्रीमियम भुगतान एकमुश्त होता है। 


3. यह प्लान आपको 10 से 25 साल की पॉलिसी टर्म के लिए उपलब्ध है। 


4. एलआईसी की सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान में आपको ऋण लेने का विकल्प भी दिया जाता है। 

 

5. इस प्लान में आप निन्म राइडर जोड़कर अपना कवरेज बढ़ा सकते है-

  • LIC Accidental Death and Disability Benefit Rider
  • LIC New Term Assurance Rider




एलआईसी 917 योजना लाभ (LIC 917 Plan (Single Premium Endowment Plan 917) Benefit in Hindi)

एलआईसी 917 योजना लाभ निम्नलिखित है-


1. Death Benefit:

पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर मृत्यु लाभ दिया जाता है। यह मृत्यु लाभ निन्म होता है-

  • Sum Assured 
  • Simple Reversionary Bonuses and 
  • Final Additional Bonus



2. Maturity Benefit:

इस प्लान में बीमित व्यक्ति के पॉलिसी अवधि तक जीवित रहने पर, परिपक्वता लाभ दिया जाता है। यह परिपक्वता लाभ निन्म होता है-

  • Sum Assured on Maturity
  • Simple Reversionary Bonuses and 
  • Final Additional Bonus




एलआईसी 917 योजना पात्रता (LIC 917 Plan (Single Premium Endowment Plan 917) Eligibility in Hindi)

एलआईसी 917 योजना पात्रता निम्न है-


Entry Age

Minimum: 90 days

Maximum: 65 years

 

Maturity Age

Minimum: 18 years

Maximum: 75 years

 

Policy Term

 

Minimum: 10 years

Maximum: 25 years

 

Sum Assured

 

Minimum: Rs. 50,000

Maximum: No limit

 



एलआईसी 917 प्लान प्रीमियम (LIC 917 Plan (Single Premium Endowment Plan 917) Premium in Hindi)

एलआईसी 917 प्लान प्रीमियम निम्न है-


Premium Payment Mode

Single Premium only

 

 


एलआईसी 917 प्लान कैसे खरीदें? (How to Buy LIC 917 Plan (Single Premium Endowment Plan 917) in Hindi)

एलआईसी द्वारा पेश किया जाने वाला यह सिंगल प्रीमियम प्लान आपको सिंगल प्रीमियम भुगतान पर उपलब्ध है। आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं। 


आप एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर इस प्लान को ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं। ऑफलाइन माध्यम से आप बीमा एजेंटों की सहायता ले सकते हैं या आप मध्यस्थों के माध्यम से भी इस प्लान को बिना किसी परेशानी के खरीद सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें